भारत में कोरोना वायरस (India Coronavirus) के टीकाकरण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं लेकिन नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18,222 नए कोरोना (India Coronavirus) के मरीज सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना ने 228 लोगों की जान ले ली.
देश में कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 1,04,31,639 पर पहुंच गया है. इनमें 2,24,190 लोग अस्पताल में अभी भी इलाज करवा रहे हैं. वहीं 1,00,56,651 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 1,50,798 लोग कोरोना (India Coronavirus) के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद, संसद हिंसा के बाद हुई कार्रवाई
रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 96.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 8 जनवरी को 9,16,951 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 18,02,53,315 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर
देश में कोरोना (India Coronavirus) के टीकाकरण को लेकर तैयारियां को पुख्ता किया जा रहा है. शुक्रवार को देश के तमाम हिस्सों में ड्राई रन का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश की समूची आबादी का टीकाकरण जल्द ही हकीकत में तब्दील हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में टीके उपलब्ध हो जाएंगे और स्वास्थ्यकर्मियों जैसे जोखिम वाली आबादी को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी.
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर कोविड-19 (India Coronavirus) की वर्तमान स्थिति ओर इसके टीकाकरण अभियान को लेकर संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बता दें कि शुक्रवार से ब्रिटेन से भारत के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर ब्रिटेन से आने वाले हवाई यात्रियों की कोरोनावायरस टेस्टिंग और आइसोलेशन नियमों को लेकर निर्देशों को स्पष्ट किया है. हालांकि केजरीवाल सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के बाद ब्रिटेन से लौटे यात्रियों को परेशान देखा गया.