Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना के 14,849 नए मरीजों की पुष्टि, 155 लोगों की मौत

देश में कोरोना के 14,849 नए मरीजों की पुष्टि, 155 लोगों की मौत

0
292

भारत में कोरोना वायरस (India Covid-19) के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसका सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,849 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसी के साथ देश में कोरोना (India Covid-19) संक्रमण के कुल मामले 1.06 करोड़ हो गए.

वहीं बीते 24 घंटों में 155 मरीज़ों की खतरनाक वायरस (India Covid-19) की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस अब तक 1,53,339 लोगों की जान ले चुका है. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से लगातार मरने वालों की दैनिक संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: मंदिर के शरण में AIMIM के नवनियुक्त गुजरात अध्यक्ष साबिर काबलीवाला

उधर नए मामलों में कमी के बीच पुराने मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 15,948 है. अब तक कुल 1,03,16,786 मरीज़ कोविड-19 को मात देने में सफल रहे हैं. देश में कोरोना (India Covid-19) के एक्टिव केस घटकर 1.84 लाख रह गए हैं. रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 96.83 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीज़ 1.73 प्रतिशत रह गए हैं. मृत्यु दर 1.43 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट  1.89 प्रतिशत है.

टेस्टिंग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटों में 7,81,752 टेस्ट किए गए जबकि अब तक देश में कुल 19,17,66,871 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

करीब 16 लाख लोगों को लगा टीका

उधर कोरोना (India Covid-19) के मामलों में कमी के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. 23 जनवरी तक कुल 15,82,201 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. 23 जनवरी को 1,91,609 टीके लगे. अब तक 8 दिनों में रोज़ाना औसत 1,97,775 टीके लग रहे हैं. बता दें कि कोरोना की दो वैक्सीन को सरकार ने देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें