Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख पार, 24 घंटे में 1069 की मौत

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख पार, 24 घंटे में 1069 की मौत

0
584

देश में कोरोना वायरस (India Covid-19) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि भारत में कोरोना (India Covid-19) महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 64 लाख से ज्यादा हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (India Covid-19) संक्रमितों की संख्या 64,73,544 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 79,476 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 75,628 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1069 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,842 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: पीड़िता के गांव में मिली मीडिया को एंट्री, सीएम के घर बैठक जारी

राहत की बात ये है कि अब तक कुल 54,27,706 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में 9,44,996 एक्टिव केस हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 83.84 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.01 प्रतिशत है.

कोरोना (India Covid-19) की टेस्टिंग भी देश में तेजी से चल रही है जिसकी वजह से नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ी हुई दिख रही है. 2 अक्टूबर को 11,32,675 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,78,50,403 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दुनिया में 10.27 लाख लोगों की मौत

बेशक कई देश अब कोरोना से उबरते नजर आ रहे हैं लेकिन कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर भी दिखाई दे रही है. दुनिया के कुल आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 3.45 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं वायरस 10.27 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

तीसरे नंबर पर भारत

भारत कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें