Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना संक्रमण की गति में उछाल, 24 घंटों में 20,550 नए मरीज मिले

देश में कोरोना संक्रमण की गति में उछाल, 24 घंटों में 20,550 नए मरीज मिले

0
402

देश में कोरोना (India Covid-19) के नए प्रकार ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के नए मामले में गिरावट और बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (India Covid-19) के 20,549 नए मामले आए सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,02,44852 हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में संक्रमण से 286 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 2.43 लाख मामले, केवल 10 हजार सक्रिय मरीज

रिकवरी रेट 96 फीसदी के करीब

मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस (India Covid-19) संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल मामलों का 2.56 प्रतिशत है. इसके साथ ही अब तक 98,34,141 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.99 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोरोना वायरस (India Covid-19) के मामले घटते जा रहे हैं. अब रोजाना जितने मामने सामने आ रहे हैं. उससे ज्यादा संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (India Covid-19) के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 हजार 572 लोग ठीक हुए हैं. मृत्यु दर 1.45% है.

प्रति 10 लाख आबादी में सबसे कम केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत (India Covid-19) में प्रति दस लाख आबादी में सबसे कम केस है. भारत में प्रति लाख आबादी में जहां 7,408 केस है. जबकि दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो यूएस में 56,879 केस, फ्रांस 38,550 केस, ब्राज़ील में 35,123 केस, इटली में 33,867, यूके में 33,708 और रूस में 21,091 केस प्रति 10 लाख है.

गुजरात में 10 हजार सक्रिय मरीज

गुजरात में कोरोना के मामले में गिरावट के बाद सक्रिय मामलों की संख्या लगातार नीचे जा रही है. राज्य में अब तक दो लाख 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं लेकिन फिलहाल प्रदेश में केवल 10 हजार के करीब सक्रिय मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 804 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 2,43,459 तक पहुंच गई है.

हालांकि अच्छी बात ये है कि वर्तमान में राज्य में 10,021 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4295 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,389 टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 95,43,400 टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें