Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में फिर बढ़ी कोरोना से मौत की रफ्तार, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा की मृत्यु

भारत में फिर बढ़ी कोरोना से मौत की रफ्तार, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा की मृत्यु

0
568

भारत में कोरोना वायरस (India Covid-19 Update) के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन यूरोप के कुछ देशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. ऐसे में अब देश में कोरोना (India Covid-19 Update) को लेकर ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 61,871 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 72,614 मरीज ठीक हुए. हालांकि इस दौरान 1033 मरीजों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (India Covid-19 Update) संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख 94 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 14 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 1161 नए मामले, इस जिला में एक भी केस नहीं

क्या हैं सटीक आंकड़े

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 74 लाख 94 हजार, 551 हो गई है. इनमें 7 लाख 83 हजार 311 ही एक्टिव मरीज हैं. अब तक कुल 65 लाख 97 हजार 209 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और स्वस्थ हो चुके हैं. देश में अब तक कोविड-19 से 1 लाख 14 हजार 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

66 लाख के करीब रिकवर

हालांकि देश में कोरोना (India Covid-19 Update) को मात देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिकवरी मामलों की संख्या 65 लाख 97 हजार तक पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 83 हजार पर आ गई है.

उधर मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 11% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 88% पर है.

ICMR के मुताबिक, 17 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 42 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,70,173 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें