Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 50 हजार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 80 लाख पार

भारत में कोरोना के 50 हजार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 80 लाख पार

0
399

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (India Covid-19) की गति एकबार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. आलम ये है कि अब संक्रमितों की कुल संख्या 80 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (India Covid-19) संक्रमितों की संख्या 80,40,203 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,881 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 56480 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 517 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 73,15,989 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,20,527 लोगों की जान गई है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: मुंबई प्लेऑफ में पहुंची, आरसीबी को दी शिकस्त

6 लाख के करीब सक्रिय मामले

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना (India Covid-19) के मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्या करीब 6 लाख है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई है. इस समय देश (India Covid-19) में 6,03,687 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 90.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.63 फीसदी है. डेथ रेट 1.49 प्रतिशत है.

दुनिया में 4.44 करोड़ मामले

वहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. फ्रांस जैसे देशों फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. अभी तक 4.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.73 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

गुजरात की स्थिति

वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमितों (Gujarat Corona Case) की संख्या एक लाख 70 हजार के पार पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 3700 के पार चली गई है. राज्य में आज कोरोना वायरस (Gujarat Corona Case) के 980 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,70,053 तक पहुंच गई. वहीं गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 और लोगों की जान चली गई. अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3704 तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें