Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 30% कम दिखा कोरोना का प्रकोप

भारत में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 30% कम दिखा कोरोना का प्रकोप

0
355

भारत में कोरोना वायरस (India Covid-19) के नए मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. यही वजह है कि देश में कुल संक्रमितों में से सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होते जा रही है.  ताजा आंकड़े से साफ पता चलता है कि सितंबर में कहर बरपाने वाला कोरोना अक्टूबर महीने में थोड़ा कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. सितंबर की अपेक्षा अक्टूबर महीने में लगभग 30 फीसदी की गिरावट ताजा मामलों और नई मौतें में आई हैं.

देश में लगातार फैलता कोरोना (India Covid-19) का संक्रमण 82 लाख के करीब पहुंच चुका है. वर्तमान में देशभर में कोरोना (India Covid-19) संक्रमितों की संख्या 81 लाख 84 हजार 82 के आंकड़े को पार कर गई है. इसके साथ ही देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप, इंग्लैंड में फिर से लॉकडाउन लागू

नए मामले और नई मौतों में कमी

देश में सितंबर के मध्य से ताजा संक्रमण के साथ-साथ वायरस (India Covid-19) से होने वाली घातक घटनाएं लगातार घट रही हैं. अक्टूबर महीने के दौरान लगभग 18.3 लाख नए मामले दर्ज किए गए, जो सितंबर के महीने में दर्ज किए गए 26.2 लाख से काफी कम हैं.

वहीं कोरोना संक्रमण से सितंबर में 33,255 मौतें दर्ज की गई जो अक्टूबर में, 23,500 ही दर्ज की गई. सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 29 फीसदी कम मौतें दर्ज की गई. वहीं शनिवार को 46 हजार 963 नए मामले दर्ज किए जो बीते चार दिनों में सबसे कम रही.

21 फीसदी के करीब रिकवरी रेट

वहीं देश में कोरोना (India Covid-19) को मात देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, 74.91 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों (India Covid-19) के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. 74 लाख 91 हजार 513 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 5 लाख 70 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें