Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 46 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 490 की गई जान

भारत में कोरोना के 46 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 490 की गई जान

0
518

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (India Covid-19) के 46 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (India Covid-19) के 45,903 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 490 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,53,657 हो गई है. अब तक 1,26,611 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है. वर्तमान में 5,09,673 सक्रिय मामले (India Covid-19) हैं, जबकि अब तक 79,17,373 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. कुल एक्टिव केस घटकर पांच लाख 11 हजार पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2992 की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: शुरुआती रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत, महागठबंधन पिछड़ा

अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 79 लाख 17 हजार लोग कोरोना (India Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीज कोरोना से ठीक हुए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 8 नवंबर तक कोरोना वायरस (India Covid-19) के लिए कुल 11 करोड़ 85 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92.49 फीसदी है.

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

कुल 1,719,858 मामलों और 45,240 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. रविवार को, राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 7,745 मामले सामने आए. दिल्ली में 15.26 प्रतिशत की हाई पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई जबकि 24 घंटे की अवधि में 77 नई मौतें भी हुई.

वहीं वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 5 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,255,250 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें