Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 48 हजार नए मामले, 24 घंटे में 520 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 48 हजार नए मामले, 24 घंटे में 520 लोगों की मौत

0
394

देश में कोरोना (India Covid-19) महामारी की दूसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. लगातार 50 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि मरने वालों की तादात भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (India Covid-19) के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 520 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना (India Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 87 लाख 73 हजार हो गई हैं. वहीं अब तक एक लाख 29 हजार 188 लोगों जिंदगी की जंग हार चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे, पाकिस्तान पर साधा निशाना

कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 80 हजार पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3828 की गिरावट आई है. अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 81 लाख 63 हजार लोग कोरोना (India Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 47,992 मरीज कोरोना से ठीक हुए. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.47 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 13 नवंबर तक कोरोना वायरस (India Covid-19) के लिए कुल 12 करोड़ 40 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9.29 लाख सैंपल बीते 24 घंटे में किए गए.

दिल्ली बढ़ा रही चिंता

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (India Covid-19) से संक्रमण के 7802 नए मामले सामने आए हैं जबकि 91 मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,74,830 तक पहुंच चुकी है जबकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 44329 पहुंच चुकी है. दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 91 मरीजों की मौत हो चुकी है. इन नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 7423 हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

वहीं गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामले अक्टबूर में काफी नियंत्रित नजर आए लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह में स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है और राज्य में एकबार फिर कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. गुजरात में लगातार तीसरे दिन, 1,100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना(Gujarat Covid-19) के 1152 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों (Gujarat Covid-19) की संख्या 1,86,116 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण राज्य में 6 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से कुल मौत का आंकड़ा 3791 तक पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें