Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना से अब तक 1,36,200 लोगों की मौत, 93.51 लाख संक्रमित

भारत में कोरोना से अब तक 1,36,200 लोगों की मौत, 93.51 लाख संक्रमित

0
527

भारत में कोरोना (India Covid-19) संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी तो पड़ी है लेकिन नए मामलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में संक्रमितों (India Covid-19) की कुल संख्या जहां 93 लाख पार हो चुकी है तो वहीं मरने वालों की तादात एक लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (India Covid-19) की संख्या 93,51,109 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,322 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 485 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की कुल तादात 1,36,200 हो गई है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का लिया जायजा

सक्रिय मामले 5 लाख से कम

वहीं पिछले 24 घंटों में 41,452 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 87,59,969 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश (India Covid-19) में कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे है. इस समय देश (India Covid-19) में 4,54,940 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 27 नवंबर को 11,57,605 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 13,82,20,354 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

रिकवरी रेट और डेथ रेट की स्थिति

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है. डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

अमेरिका की स्थिति सबसे खराब

उधर अमेरिका में संक्रमितों की संख्या रिकॉड स्तर पर बढ़ रही है. यहां लगातार 24वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं. अमेरिका और ब्राजील में अबतक करीब 2 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कुल 4.40 लाख संक्रमितों की जान चली गई. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,61,833 नए मामले सामने आए जबकि ब्राजील में 33,780 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अमेरिका में इस दौरान 1361 लोगों की मौत हुई जबकि ब्राजील में 501 लोगों ने जान गंवाई.

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 34 लाख पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 71 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 62 लाख है, यहां एक लाख 72 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें