Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पिछले 5 महीन में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी गिरावट, देश में 22 हजार नए मरीज मिले

पिछले 5 महीन में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी गिरावट, देश में 22 हजार नए मरीज मिले

0
379

भारत में कोरोना (India Covid-19) का प्रकोप अब थमता जा रहा है. पिछले 24 घटों में देश में कोरोना वायरस (India Covid-19) के 22 हजार 65 नए मामले सामने आए हैं. पिछले पांच महीनों में ये आंकड़ा सबसे कम है. वहीं बीते 24 घंटे में 354 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कोरोना (India Covid-19) संक्रमण के कुल मामले 99,06,165 354 पहुंच गए हैं. देश में वायरस की वजह से अब 1.43 लाख मरीज़ों की जान जा चुकी है.

भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान निकाय चुनाव में भाजपा की हार, कांग्रेस ने चुकाया पिछला हिसाब

कम हुए सक्रिय मामले

बीते 24 घंटे में कोरोना (India Covid-19) से कुल 34 हजार 477 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 39 हजार 820 रह गई है. अबतक 94 लाख 22 हजार 636 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि कोरोना वायरस (India Covid-19) के लिए कल तक कुल 15 करोड़ 55 लाख 60 हजार 655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 93 हजार 665 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

गुजरात की स्थिति

गुजरात में कोरोना की स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रदेश में सोमवार को 1120 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं इस दौरान 1389 लोग ठीक हुए और 11 की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 28 हजार 803 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 12 हजार 918 मरीजों का इलाज चल रहा है. 2 लाख 11 हजार 703 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 4182 की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें