Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का आतंक: भारत में सुधर नहीं रहे हालात, 60 लाख के करीब संक्रमित

कोरोना का आतंक: भारत में सुधर नहीं रहे हालात, 60 लाख के करीब संक्रमित

0
601

भारत में कोरोना वायरस (India Covid-19) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब स्थिति ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों (India Covid-19) की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 88,600 नए कोरोना (India Covid-19) मामले दर्ज किए गए हैं और 1124 लोगों की जान भी चली गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में 92,043 मरीज ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (India Covid-19) की संख्या 59,92,532 हो गई है. इनमें से 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 56 हजार हो गई और 49 लाख 41 हजार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.

सक्रिय मामलों में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों (India Covid-19) की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.96 प्रतिशत है.

7 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

आईसीएमआर के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कोरोना के कुल 7 करोड़ 12 लाख 57 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 9 लाख 87 हजार 861 नमूनों की जांच कल की गई. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई.

यह भी पढ़ें: नहीं रहे जसवंत सिंह, पिछले 6 वर्षों से कोमा में थे पूर्व केंद्रीय मंत्री

यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है. हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.

मालूम हो कि सितंबर महीने में अब तक कुल 30,034 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहां मामले 13 लाख पार हैं. 2.69 लाख एक्टिव केस हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन कोरोना की कथित सेकेंड वेव के बाद उन राज्यों में एक बार फिर COVID-19 के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं.

गुजरात में 1.31 लाख मामले

गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1417 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई. इसके साथ ही गुजरात में संक्रमित लोगों (Gujarat Covid-19) की कुल संख्या 1,31,808 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना के कारण 3409 लोगों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में राज्य में 16,490 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,11,909 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज राज्य में कुल 1419 मरीज ठीक हुए. गुजरात में 82 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 16,408 लोगों की हालत स्थिर है. वहीं गुजरात में आज 61,865 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 41,72,051 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 84.90 प्रतिशत है.

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण जो 13 मौतें हुईं उनमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से सामने आई है. आज अहमदाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में आए कोरोना के नए मामलों में से सूरत कॉर्पोरेशन में 180 नए मरीज मिले. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 175, सूरत में 117, राजकोट कॉर्पोरेशन में 110, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 95, जामनगर कॉर्पोरेशन में 89, राजकोट में 58, मेहसाणा में 48, कच्छ में 42, वड़ोदरा में 41, बनासकांठा में 27 और पाटन में 35 नए मामले मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें