Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश के कुछ राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर, महाराष्ट्र में बुलाई गई आपात बैठक

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर, महाराष्ट्र में बुलाई गई आपात बैठक

0
200

India Covid-19 Update: भारत मे कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. हालांकि नए मामलों में उछाल देश के कुछ राज्यों में ही देखने को मिल रहा है जिसमें महाराष्ट्र प्रमुख रूप से शामिल है. उधर महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है. India Covid-19 Update

इसमें BMC और प्रदेश के प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे. कोरोना के रोकथाम के लिए इस मीटिंग में मुख्यमंत्री कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. मुंबई और पुणे में कोरोना के नए मामलों देखते हुए कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं. India Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: BJP कार्यालय में विजय उत्सव की तैयारी, पाटिल-अमित शाह और सीएम लेंगे हिस्सा

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत 6 राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. कुल मामलों में से 90 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से हैं. India Covid-19 Update

24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मामले

उधर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 10 हजार 584 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 78 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. India Covid-19 Update

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ दस लाख 16 हजार 434 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 56 हजार 463 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब घटकर एक लाख 47 हजार 306 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ सात लाख 12 हजार 665 है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 17 लाख 45 हजार 552 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. India Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें