Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना के 24 हजार नए मरीज मिले, दो लाख से ऊपर पहुंचे सक्रिय मामले

देश में कोरोना के 24 हजार नए मरीज मिले, दो लाख से ऊपर पहुंचे सक्रिय मामले

0
246

India Covid-19 Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से चिंता की स्थिति पैदा कर चुके हैं. हालांकि नए मामलों में मंगलवार को कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,492 नए कोरोना मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.14 करोड़ हो गई है. India Covid-19 Update

वहीं बीते 24 घंटे में 131 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,58,856 लोगों की जान वायरस की वजह से जा चुकी है. मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. India Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: गुजरात: नए साल में कोरोना के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड, दर्ज हुए 900 के करीब नए मामले

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 20,191 मरीज ठीक हुए. अब तक 1,10,27,543 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.64 प्रतिशत पर है. India Covid-19 Update

दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 2,23,432 हैं. India Covid-19 Update

3.30 करोड़ लोगों को लगा टीका

वहीं भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा करीब 30 लाख लोगों को टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 हो गई है.15 दिन के अंदर 60 साल से ज्यादा उम्र के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं. पहली खुराक के तौर पर  2,70,79,484 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 58,67,948 टीके लगाए गए हैं. India Covid-19 Update

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज नए साल में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना के 890 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. India Covid-19 Update

गुजरात में अब तक 2,69,955 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से राज्य की रिकवरी रेट घटकर 96.72 प्रतिशत गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें