Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में हर हफ्ते 43% बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, 70 जिलों में मरीजों की संख्या में तेजी

देश में हर हफ्ते 43% बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, 70 जिलों में मरीजों की संख्या में तेजी

0
516

India Covid-19 Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज देश में कोरोना की ताजा हालात पर जानकारी दी. India Covid-19 Update

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज बताया कि 9 फरवरी को कोरोना के सबसे कम केस सामने आए थे. अभी कोरोना के मामलों में हर हफ्ते 43 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है और मौतों में हर हफ्ते 37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. India Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह हटाए गए, हेमंत नगराले को मिली जिम्मेदारी

स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, 16 राज्यों के 70 जिलों में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है. इन राज्यों में पिछले 15 दिनों में मामलों में 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. India Covid-19 Update

उधर कर्नाटक में कोरोना के नए मामले चिंता उत्पन्न कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से अपील की है कि वह राज्य में कोरोना टेस्ट की गति बढ़ाएं. कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 1.3 है.

उधर देश में रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में तीन माह के बाद कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 188 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि 188 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 44 हो गई है. India Covid-19 Update

6.5 फीसदी कोरोना वैक्सीन बर्बाद

उधर देश में कोरोना टीकाकारण को लेकर तेजी देखने को मिल रही है. अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 3.51 करोड़ डोज दी जा चुकी है. हालांकि इस दौरान कोरोना वैक्सीन की खुराकें बर्बाद भी हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 6.5 फीसदी कोरोना वैक्सीन बर्बाद हो रही है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में क्रमश: 17.6 फीसदी और 11.6 वैक्सीन बर्बाद हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों से कहा है कि इस बर्बादी को काफी कम किए जाने की जरूरत है. India Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें