Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की आफत: देश में 72 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 459 मौतें

कोरोना की आफत: देश में 72 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 459 मौतें

0
511

India Covid-19 Update: कोरोना वायरस नए मामलों के साथ नई आफत लेकर आया है. नए मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी के साथ मरने वालों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार को 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. यही नहीं, 5 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े चार सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. India Covid-19 Update

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,330 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 459 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे. India Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण का मतदान: पश्चिम बंगाल में 12 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान

अब तक देश में कोरोना के कुल 1,22,21,665 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,14,74,683 लोग रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल देशभर में 5,84,055 एक्टिव केस हैं. India Covid-19 Update

देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 47 लाख 98 हजार 621 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 25 हजार 681 सैंपल कल टेस्ट किए गए. इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है. अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लगाया जा चुका है. India Covid-19 Update

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले

मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल एक्टिव केसों में 84 फीसदी से ज्यादा केस 8 राज्यों में ही हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 39,544 केस सामने आए, जबकि 227 लोगों की मौत हो गई. वहीं गुजरात और राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. गुजरात में कल पहली बार 2300 से ऊपर नए मामले सामने आए जबकि राजधानी दिल्ली में 1800 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. पंजाब में भी हालत खराब है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें