Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 93 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 513 की मौत

भारत में कोरोना के 93 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 513 की मौत

0
367

India Covid-19 Update: भारत में कोरोना वायरस महामारी के सबसे खराब दौर में पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोरोना केस आए जबकि इस दौरान 513 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. वहीं कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. India Covid-19 Update

दुनिया भर के देशों में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या की लिस्ट में भारत सबसे आगे हैं. देश में इस से पहले शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण के 89,000 मामले मिले थे. वहीं पिछले साल 4 दिसंबर के बाद से देश में ये पहले मौका है जब मृतकों का आंकड़ा 500 के पार गया है. India Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि, 2815 नए मामलों के साथ 13 की मौत

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 80 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. India Covid-19 Update

स्वास्थ्य़ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 32688 नए एक्टिव मरीजों के जुड़ने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,91,597 हो गई है. इसके अलावा इस दौरान 60048 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,16,29,289 हो गई है. रिकवरी रेट गिरकर 93.14 फीसदी हो गई है, वहीं मृत्य दर 1.31 फीसदी हो गई है. India Covid-19 Update

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में पहली बार एक दिन 2800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पहली बार 2815 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई है. 13 नई मौतों के बाद राज्य में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 4552 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें