Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना की आफत, 24 घंटे में 62 हजार नए मामले मिले

देश में कोरोना की आफत, 24 घंटे में 62 हजार नए मामले मिले

0
504

India Covid Update: भारत में कोरोना के कारण स्थिति बद से बद्तर स्थिति में पहुंचती जा रही है. हर दिन नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है और लगातार मरने वालों की तादात भी बढ़ती जा रही है. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. India Covid Update

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 2190 नए मामले मिले, अहमदाबाद और सूरत कॉर्पोरेशन की स्थिति खराब

इस दौरान और 291 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई है. वहीं इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके कुल लोगों की संख्या 1,12,95,023 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है. India Covid Update

चिंता की बात ये है कि कोरोना के रिकवरी रेट में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के रिकवरी 94.8 प्रतिशत हो गई है. वहीं मृत्य दर 1.35 फीसदी हो गई है. राज्यों के लिहाज से समझें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब, गुजरात सहित देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. India Covid Update

गुजरात में 2190 नए मामले India Covid Update

गुजरात में कोरोना संक्रमण संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. राज्य में लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 2190 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 6 और लोगों की मौत हो गई. अब तक प्रदेश में 2,96,320 लोगों ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी से कुल 4479 लोगों की मौत हो चुकी है. India Covid Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें