Gujarat Exclusive > यूथ > ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया

0
527

कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय ने बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी है. इससे पहले भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी.

कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रनों की बढ़त मिली.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 195 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह भारत को पारी और 46 रनों से जीत हासिल हुई. मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए. इस पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इस मैच और सीरीज दोनों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.