Gujarat Exclusive > यूथ > रोहित कि तूफानी पारी, भारत ने बांग्लादेश को टी-20 मेच में 8 विकेट से दी मात

रोहित कि तूफानी पारी, भारत ने बांग्लादेश को टी-20 मेच में 8 विकेट से दी मात

0
698

राजकोट खंढेरी स्टेडियम में खेला गया टी-20 मेच में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी. ईसके साथ ही तीन मेचो कि सीरिज में भारत ने 1-1 कि बराबरी करली. भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 85 रन बनाए. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकशान पे 153 रन बनाए. ईसके जवाब में भारत ने 2 विकेट खोके लक्ष्य हांसिल किया. सीरिज कि आखिरी टी-20 मेच 10 नवंबर को नागपुर में खेली जाएगी.

भारत कि तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 85 रन बनाए. रोहित ने अपनी ईनिंग में 53 बोल खेले. ईस ईनिंग में उन्हों ने 6 छक्के और 6 चौगे लगाए. जबकि शिखर धवन ने 31 रन कि पारी खेली. रोहित-धवन के बीच 118 रनो कि तूफानी भागीदारी हुई. दोनो बल्लेबाजो ने 9.2 ओवर में ही 100 रन कर दीए थे. श्रेयस अय्यर ने 24 और लोकेश राहुल ने 8 रन की नाबाद पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से मात्र अमिनुल ईस्लाम सफल गेंदबाज रहें. उन्हे 2 विकेट मिले.

बांग्लादेश ने भारत को 154 रनो का लक्ष्य दीया

बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 154 रनो का रक्ष्य रखा था. बांग्लादेश कि तरफ से सबसे अधिक 36 रन मोहम्मद नईम ने बनाए. जबकि सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह ने 30-30 रनो की पारी खेली. भारत कि तरफ से युजवेन्द्र चहल ने 2, वोशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और खलील अहमद ने 1-1 विकेट चटकाएं.