Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत विश्व में पांचवां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश, 4 महानगरों में 50% केस

भारत विश्व में पांचवां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश, 4 महानगरों में 50% केस

0
4365

भारत में कोरोना वायरस के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कुछ नहीं समझ में आ रहा कि संक्रमितों का आंकड़ा कहां जाकर रूकेगा. फिलहाल स्पेन को पछाड़ कर भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 50 फीसदी मामले शीर्ष चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) से सामने आए हैं. देश में शनिवार को संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है. देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतक संख्या में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है.

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इन चार महानगरों के साथ यदि अहमदाबाद, इंदौर और पुणे को भी जोड़ लिया जाए तो कुल संक्रमित मामलों के 60 प्रतिशत और कुल मृतक संख्या के 80 प्रतिशत मामले इन सात शहरों के हैं.

महाराष्ट्र और गुजरात में सर्वाधिक मौतें

देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2969 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 1219, दिल्ली में 761, मध्य प्रदेश में 399, पश्चिम बंगाल में 383, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 251, राजस्थान में 231, तेलंगाना में 123 और आंध्र प्रदेश में 73 , कर्नाटक में 59 तथा पंजाब में 50 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु की रफ्तार बेकाबू

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 82,968 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 30,152, दिल्ली में 27,654, गुजरात में 19,592, राजस्थान में 10,331, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 9,228 लोग संक्रमित हुए हैं.

अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित

उधर अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में रात सवा 11 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं और भारत शनिवार को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में उससे आगे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/case-filed-against-the-resort-that-accommodated-the-gujarat-congress-mlas/