कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक कोई वैक्सीन या दवा विकसित नहीं हो पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसके संक्रमण की रफ्तार को कम करने में कोरोना टेस्ट काफी मददगार हो रहा है. यही वजह है कि अमेरिका और रूस जैसे देशों ने अपनी टेस्टिंग बढ़ा दी है लेकिन इस मामले में भारत में हालात अच्छे नहीं हैं.
माना जा रहा है कि जो देश कोरोना केस के मामले में ऊपर हैं वहां प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से सैंपल टेस्टिंग भी अच्छे रेट में की गई है, जबकि भारत में कई गुना कम टेस्ट होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है. आलम ये है कि भारत में टेस्टिंग की दर पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे छोटे व गरीब मुल्कों के बराबर है.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, 2 जून तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख 73 हजार से ज्यादा है. इनमें सबसे ज्यादा केस अमेरिका में हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, यूके, स्पेन, इटली और भारत का नंबर आता है. इन सभी देशों की कुल आबादी मिलकर भी भारत से काफी कम है. लेकिन कोरोना टेस्टिंग की दर इन बड़े देशों के अलावा कतर, पेरू और पुर्तगाल जैसे छोटे देशों में भी भारत से कई सौ गुना ज्यादा है.
प्रति एक मिलियन (10 लाख) आबादी पर कोरोना टेस्ट की संख्या के मामले में यूएई सबसे आगे है. वहां प्रति एक मिलियन पर 213,601 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. वहीं स्पेन में 86,921 और कतर में 80,461 टेस्ट हो रहे हैं. रूस में यह आंकड़ा 74,852 है जबकि यूके में 63,158. वहीं अमेरिका में प्रति मिलियन टेस्ट में आंकड़े 54,859 हैं.
वहीं भारत इस मामले में शीर्ष 30 देशों में 26वें स्थान पर है. भारत में 2876 लोगों के टेस्ट प्रति मिलियन पर हो रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में 2621 और मेक्सिको में 2,190 जबकि बंग्लादेश में यह आंकड़ा 1,951 है. चीन हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में 17वें नंबर है, लेकिन वहां प्रति मिलियन आबादी पर कितने टेस्ट किए गए हैं इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.
ICMR की तरफ से 1 जून तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 38,37,207 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की गई है. शुरुआती दिनों में भारत के सभी राज्यों में बहुत कम टेस्टिंग की गई. लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी स्पीड बढ़ रही है. अब औसतन हर दिन एक लाख के पास कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. मालूम हो कि भारत में अब तक करीब दो लाख के करीब कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 5500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/trumps-controversial-post-dissatisfaction-with-zuckerbergs-team/