Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका-ईरान तनाव के बीच भारत ने जारी किया अलर्ट, एयरस्पेस के इस्तेमाल से बचने की दी सलाह

अमेरिका-ईरान तनाव के बीच भारत ने जारी किया अलर्ट, एयरस्पेस के इस्तेमाल से बचने की दी सलाह

0
299

इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों के लिए एक यात्रा एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में उन्हें इस क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मध्य-पूर्व देश के लिए सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. इराक में जारी तनाव के बीच नागरिक विमानन के महानिदेशक ने समाचार एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि हमने संबंधित एयरलाइंस के साथ बैठकें की हैं और उन्हें सतर्क रहने और हर सावधानी बरतने के लिए संवेदनशील बनाया है.

साथ ही इराक में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही साथ इराक के अंदर भी यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि इराक की राजधानी बगदाद में हमारा दूतावास और एरबिल में हमारा वाणिज्य दूतावास, इराक में रहने वाले भारतीयों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रूप से काम करता रहेगा. यहां आए सभी नागरिकों की मदद की जाएगी.