Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आखिर कैसे फैला कोरोना वायरस ? निष्पक्ष जांच के मसौदे पर 61 देशों के साथ आया भारत

आखिर कैसे फैला कोरोना वायरस ? निष्पक्ष जांच के मसौदे पर 61 देशों के साथ आया भारत

0
1488

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने को लेकर लगातार चीन पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब तक क्या कदम उठाए और उसकी भूमिका क्या रही है, इसको लेकर भारत समेत दुनिया के 62 देश ऐसे ही सवालों का जवाब मांग रहे हैं. भारत ने आधिकारिक तौर पर इन देशों को अपना समर्थन दिया है और यूरोपीय यूनियन व ऑस्ट्रेलिया की ओर से जांच की मांग वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं.

विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) की 73वीं बैठक सोमवार से शुरू हो रही है. मीटिंग के लिए प्रस्तावित मसौदे के अनुसार, भारत सहित 62 देशों ने ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ द्वारा संयुक्त प्रयास का समर्थन किया है, जो कोरोना महामारी की WHO की प्रतिक्रिया की स्वतंत्र जांच का आह्वान करता है.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कहा था कि इसका पता लगाया जाए कि आखिर कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कैसे फैला. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मरीसे पेन ने कहा था कि WHO इस मामले की जांच करे. उन्होंने कहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय समुदायों के एक साथ आने का वक्त है ताकि अगली महामारी से समय से निपटा जा सके, जिससे हमारे लोग सुरक्षित रह सकें.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक के प्रस्तावित मसौदे का जापान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, साउथ कोरिया, ब्राजील और कनाडा समेत 62 देशों ने समर्थन किया है. हालांकि, इसमें चीन या वुहान शहर का जिक्र नहीं है. चीन के वुहान शहर में ही कोरोना का पहला मामला सामने आया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bms-said-about-rss-privatization-increases-foreignization/