Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के 9,110 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14,016 मरीज ठीक हुए

भारत में कोरोना के 9,110 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14,016 मरीज ठीक हुए

0
281

India Latest Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं जबकि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ आठ लाख से अधिक हो चुकी है. India Latest Corona Update

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,47,304 हो गई है. 24 घंटों में कोरोना के 9110 नए मामले सामने आए हैं. India Latest Corona Update

यह भी पढ़ें: राज्यसभा से गुलाब नबी आजाद की विदाई, भाषण के दौरान रो पड़े पीएम मोदी

वहीं 14,016 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 78 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक 1.5 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1.55 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 43 हजार से अधिक है. India Latest Corona Update

दुनिया में 10 करोड़ से ज्यादा मामले

वहीं दुनिया में अब तक 10 करोड़ 61 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में चार करोड़ 46 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और पांच करोड़ 91 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. India Latest Corona Update

देश में 60 लाख लोगों को लगा टीका

भारत सबसे तेजी से 60 लाख कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश हो गया है. देश में 8 फरवरी तक 60,35,660 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 54,12,270 हेल्थकेयर वर्कर हैं जबकि 6,23,390 फ्रंडलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी. आज शाम 6 बजे तक देश में दो लाख 23 हजार 298 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई. India Latest Corona Update

वहीं अब तक गुजरात में 6 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. गुजरात में अब तक 6,04,184 लोगों को टीका लगाया गया है. आज 49,005 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था. बता दें कि देश के साथ गुजरात में भी कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. India Latest Corona Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें