India Latest Covid-19 Update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है लेकिन अभी भी हालात काबू में नहीं आए हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है. India Latest Covid-19 Update
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 78 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,54,996 हो गई है. भारत में कोविड-19 के 1,48,766 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,05,22,601 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. India Latest Covid-19 Update
टीकाकरण में तेजी
उधर भारत में कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि देश सात और COVID-19 वैक्सीन विकसित कर रहा है और भारत के प्रत्येक नागरिक को टीका लगाने पर भी काम किया जा रहा है. India Latest Covid-19 Update
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल वैक्सीनेशन भी देखें तो अब तक 57 लाख 75 हजार 322 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र के पास खुले बाजार में वैक्सीन उपलब्ध कराने की तत्काल कोई योजना नहीं है और स्थिति की मांग के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.उन्होंने ये भी कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए COVID-9 टीकाकरण प्रक्रिया मार्च में शुरू होगी. India Latest Covid-19 Update
गुजरात में कोरोना का हाल
उधर गुजरात में कोरोना के नए मामलों में गिराटव का सिलसिला जारी है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 252 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत दर्ज की गई.
कोरोना की वजह से आज दर्ज की गई एक नई मौत के बाद गुजरात में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4394 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटों में 401 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.
गौरतलब है कि गुजरात में अब तक 2, 56, 315 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामले इस प्रकार हैं.