Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में लागू लॉकडाउन की मार, मई में 1.5 करोड़ लोगों को नौकरी से धोना पड़ा हाथ

देश में लागू लॉकडाउन की मार, मई में 1.5 करोड़ लोगों को नौकरी से धोना पड़ा हाथ

0
1115

नई दिल्ली: भारत कोरोना की दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रहा है. दैनिक मामलों की संख्या आज एक लाख से कम दर्ज की गई है. लेकिन कोरोना पर काबू पाने के लिए लागू की गई लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था ठप्प हो गई है. जिससे लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. एक प्राइवेट रिसर्च ग्रुप द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इस साल मई में भारत में 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. India lockdown increased unemployment

लॉकडाउन की वजह बढ़ी बेरोजगारी India lockdown increased unemployment

जिससे बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई है. दूसरी लहर ने पिछले महीने मई में बेरोजगारी दर 11.9 प्रतिशत हो गई थी जो अप्रैल में 7.97 प्रतिशत पर थी. यह पिछले साल लॉकडाउन के बाद से सबसे ज्यादा दर है. पिछले साल जून में बेरोजगारी दर 10.18 फीसदी थी. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार कामकाजी आयु वर्ग के करीब 14.73 फीसदी लोग शहरी क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्रों में 10.63 प्रतिशत लोग बेरोजगार हुए हैं. India lockdown increased unemployment

मई में गई 1.5 करोड़ लोगों को नौकरी India lockdown increased unemployment

पिछले साल अप्रैल में कोरोना महामारी के चलते लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 23.52 फीसदी थी. उसके बाद अगले महीने में गिरावट शुरू हो गई और मई 2020 में देश की बेरोजगारी दर 21.73 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. सीएमआईई के मुताबिक मई में 37.545 करोड़ लोगों को रोजगार मिला था. जिसमें विभिन्न प्रकार के अनौपचारिक कार्य भी शामिल थे. उसके बाद अप्रैल में 39.079 करोड़ लोगों को रोजगार मिला था. यानी मई में 1.53 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गईं. India lockdown increased unemployment

सूत्रों के अनुसार संक्रमण के डर और खराब टीकाकरण ने कुछ श्रमिकों के मन में काम का डर बढ़ा दिया है जिससे श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) में गिरावट आई है. LFPR काम करने वाले या सक्रिय रूप से काम की तलाश करने वाले लोगों और उस विशेष आयु वर्ग के लोगों की कुल आबादी का एक सूचकांक है. इस दर में आमतौर पर 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों पर लागू होती है. दूसरी ओर बेरोजगारी दर सक्रिय रूप से जांच करने वाले बेरोजगारों और कुल बल शक्ति के बीच का अनुपात है. India lockdown increased unemployment

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mahatma-gandhi-great-granddaughter-sentenced-to-7-years/