India Lost Chennai Test: चेन्नई क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. खेल के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 72 रन बनाए. India Lost Chennai Test
बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कप्तान जो रूट के दोहरे शतक के दम पर 578 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए और भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा. India Lost Chennai Test
कैसे बिखरी भारतीय पारी
भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 39 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पांचवें दिन यहां से आगे खेलना शुरु किया और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 तथा चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. India Lost Chennai Test
पुजारा ने 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए. शुभमन ने इसके बाद विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शुभमन ने अपने करियर की तीसरा अर्धशतक पूरा किया. शुभमन अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. शुभमन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. India Lost Chennai Test
उपकप्तान अजिक्य रहाणे तीन गेंद खेल कर खाता खोले बिना एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. पहली पारी में बेहतर पारी खेलने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके. कुछ देर तक विराट कोहली ने मोर्चा संभाले रखा लेकिन उनको बेन स्टोक्स ने चलता कर भारत की उम्मीदों को खत्म कर दिया. 104 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके जड़े. India Lost Chennai Test
चार साल बाद हारी टीम इंडिया
इंग्लैंड से भारतीय टीम को 4 साल बाद घर में हार का स्वाद चखाने को मिला है. इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को उसके ही घर में हराया था. पुणे में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी. हालांकि भारतीय टीम ने वापसी करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. India Lost Chennai Test
पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 105 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत 285 रन बनाने में सफल हुई और भारतीय टीम को 441 रनों का टारगेट दिया लेकिन पूरी टीम 107 रनों पर आउट हो गई. चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे. India Lost Chennai Test