भारत की अगुवाई के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत ने दुनिया को एक और बड़ा तोहफा दिया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने ऐलान किया कि M-Yoga ऐप को लॉन्च किया गया है. इस एप के जरिए दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में योग को सिखाया जाएगा. भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है. India M-Yoga App
WHO के साथ मिलकर भारत ने उठाया महत्वपूर्ण कदम India M-Yoga App
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत नें संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे ये ही भावना थी कि योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब विश्व को M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है. India M-Yoga App
M-Yoga App वन वर्ड वन हेल्थ की कोशिशों को सफल बनाएगी- PM मोदी
इतना ही नहीं PM मोदी ने आगे कहा कि इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. ये आधुनिक तकनीकी और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का भी एक बेहतरीन उदाहरण है. India M-Yoga App
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है M-Yoga ऐप योग का विस्तार दुनियाभर में करने और ‘वन वर्ड वन हेल्थ’ के प्रयासों को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. India M-Yoga App
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-punjab-igp-joins-aap/