भारत-नेपाल हमेशा से अच्छे पड़ोसी देश रहे हैं. दोनों देशों के बीच तकरार की खबरें आम नहीं हैं लेकिन इन दिनों भारत और नेपाल के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल रही है. सीमा विवाद का मुद्दा अभी थमा नहीं है कि बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल शस्त्र बल की ओर से फायरिंग की गई है, जिसमें खेत पर काम कर रहे एक भारतीय शख्स की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.
बेशक फायरिंग का ये मामला भारत-नेपाल सीमा विवाद से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन इसे मौजूदा हालात से जोड़कर देखा जा रहा है. सीतामढ़ी जिले के एसपी ने बताया कि ग्रामीणों और नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच में शुक्रवार को झड़प हो गई जिसमें नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई है. फिलहाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवान तैनात हैं. सीमा पर तनाव की स्थिति नजर आ रही है. मौके पर जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं.
खबरों के मुताबिक, फायरिंग का पूरा मामला नारायणपुर और लालबन्दी बॉर्डर इलाके का है. पिपरा परसाइन पंचायत के जानकी नगर बॉर्डर पर कुछ लोग खेत में काम रहे थे. इसी दौरान उनकी नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों से झड़प हो गई. जिसके बाद नेपाल पुलिस के जवानों ने इन लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इसमें जानकी नगर के निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय बेटे डिकेश कुमार की मौत हो गई. इसके अलावा नेपाल पुलिस की फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नेपाली सुरक्षाबलों ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है जिसे छुड़ाने के लिए बातचीत की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद गहराया है. ये विवाद कालापानी और लिपुलेख को लेकर है. नवंबर 2019 में, भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नए नक्शे में कालापानी क्षेत्र को शामिल किया गया था जिस पर नेपाल अपना दावा करता रहा है. भारत के इलाके को भी नेपाल अपना बता रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/monsoon-in-india-may-caused-infection-problem/