Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बढ़ा ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा, 200 हुई संक्रमितों की संख्या

भारत में बढ़ा ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा, 200 हुई संक्रमितों की संख्या

0
601

नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 तक पहुंच गई है. तीसरी लहर की आशंका के बीच जानकारों की माने तो कोरोना का नया वेरिएंट भारत में तीसरी लहर का सबब बन सकता है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 200 मामले आए हैं. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज हुए हैं. इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 200 संक्रमितों में से 77 लोग ओमीक्रॉन वेरिएंट को मात दे चुके हैं. ऐसे लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन देश के 12 राज्यों में अब तक दस्तक दे चुका है. महाराष्ट्र और दिल्ली में अभी तक 54-54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. लेकिन महाराष्ट्र में 28 जबकि दिल्ली में 12 ओमीक्रॉन संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि इस नए वेरिएंट में कम से कम 10 म्यूटेशन हैं. जबकि डेल्टा में सिर्फ दो तरह के म्यूटेशन देखे गए थे. म्युटेटिंग यानी वायरस की आनुवंशिक सामग्री में बदलाव, इस बीच नए संस्करण की उत्पत्ति के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक ही रोगी से विकसित हो सकता है. लंदन स्थित यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक फ्रेंकोइस बोलॉक्स का सुझाव है कि यह कम प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति में पुराने संक्रमण से उत्पन्न हो सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-bjp-parliamentary-party-meeting/