Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, 1200 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, 1200 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

0
477

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में अब तक ओमीक्रॉन के 12,70 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली ओमीक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 450 मामले हैं जबकि दिल्ली में 320 मामले सामने आ चुके हैं. नए वेरिएंट की वजह से कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज हुई है. एक लंबे वक्त के बाद देश में 16 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में दर्ज हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कुल मामलों में से 374 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. जबकि ओमीक्रॉन देश के 23 राज्यों में फैल चुका है. ओमीक्रॉन के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 450 मामले हैं, इसके बाद दिल्ली में 320 मामले हैं. वहीं, केरल में 109, तेलंगाना में 62, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तमिलनाडु में 46 और कर्नाटक में 34 मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 14, आंध्र प्रदेश में 16, पश्चिम बंगाल में 11, हरियाणा में 14, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2 मामला दर्ज हुआ है. राहत की बात यह है कि आज भी कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के सिर्फ एक-एक मामले दर्ज हुए हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 16 हजार 764 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 220 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 48 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार के पार पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-infected-first-death-maharashtra/