Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में ओमीक्रॉन की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 358 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

भारत में ओमीक्रॉन की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 358 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

0
454

नई दिल्ली: भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर का दंश झेल रहा है. इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 358 मामले आए हैं. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज हुए हैं. इतना ही नहीं ओमीक्रॉन 17 राज्यों में दस्तक दे चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश में ओमीक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले दर्ज हुए हैं. ओमीक्रॉन से संक्रमित 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ इसको मात देने में कामयाब हो चुके हैं. देश की राजधानी द‍िल्‍ली और आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र ओम‍ीक्रॉन के ल‍िए हॉट स्‍पॉट बनता जा रहा है. इन दो राज्‍यों में ओम‍ीक्रॉन के 50 फीसदी से अधि‍क मामले दर्ज हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम देश भर में कोविड-19 की स्थिति, ओमिक्रोन और स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सतर्क है बीमारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार राज्यों का पूरा सहयोग कर रही है. तत्काल और प्रभावी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग में तेजी, टीकाकरण में तेजी लाना और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 6 हजार 650 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 374 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 72 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 133 को पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ludhiana-court-blast-kejriwal-conspiracy/