Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्रिटेन को पछाड़कर भारत बना चौथा सबसे संक्रमित देश, दर्ज हुए 10,956 नए मामले

ब्रिटेन को पछाड़कर भारत बना चौथा सबसे संक्रमित देश, दर्ज हुए 10,956 नए मामले

0
2460

तालाबंदी से मिली छूट के बाद पूरे देश में कोरोना बेलगाम हो गया है. कोरोना से संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक बीते पिछले 24 घंटों में कोरोना ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. पहली बार एक दिन में 11 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में मरने वालों का आकड़ा भी अब तक का सबसे बड़ा है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां एक तरफ केंद्र कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन की बात से लगातार इनकार कर रही है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते मामले हर दिन किसी ना किसी प्रभावित देश को पीछे छोड़ रहे हैं. इस बीच भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में ब्रिटेन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब रूस, ब्राजील और अमेरिका से ही पीछे रह गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में 22 हजार के पार कोरोना संक्रमित, एक दिन में 513 मामले, 38 की मौत

शुक्रवार सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों के बाद देशभर में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,41,842 एक्टिव मामले हैं. वहीं 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से देश भर में अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना का आतंक

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब हर रोज 500 से ज्यादा मामले आने लगे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,067 के पार पहुंच गई है. वहीं पीएम मोदी के गृह राज्य में मरने वालों की संख्या 1385 हो गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 38 लोगों की मौत हुई है जबकि 513 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में से हमेशा की तरह सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां 330 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत से 86 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि वडोदरा से 39 मामले मिले हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक 15,109 लोग कोरोना पर विजत पाकर घर लौट चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/another-minister-of-thackeray-cabinet-corona-infected-terror-continues-in-maharashtra/