Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस से आगे निकला भारत, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 24 हजार ज्यादा कोरोना के नए मामले

रूस से आगे निकला भारत, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 24 हजार ज्यादा कोरोना के नए मामले

0
1458

देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लंबे तालाबंदी और अनलॉक-1 और 2 भी कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर ब्रेक लगाने में नाकाम नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या आसमान को पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार 24 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सोमवार को जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 24,248 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 425 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की संख्या की वजह से भारत अब कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में रुस से आगे निकलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 97 हजार हो चुकी है. जबकि इस वायरस की वजह से 19,693 लोगों की मौत हुई है. वहीं चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में 725 नए मामले दर्ज हुए है. लगातार दूसरे दिन गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात सौ के पार गई है. जो एक दिन में दर्ज हुए अबतक का सबसे बड़ा आकड़ा है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 725 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए है. जबकि इस वायरस की वजह से 18 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आकड़ों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,123 हो गई है. जबकि इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 19,46 हो गई है.