Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी का ऐलान, 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

PM मोदी का ऐलान, 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

0
893

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की सुबह ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने भारत-पाक बंटवारे को याद करते हुए कहा कि इस दौरान लोगों को जो दर्द सहना पड़ा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए देश 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाएगा. India-Pakistan Partition PM Modi Tweet

PM मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है. India-Pakistan Partition PM Modi Tweet

भुलाया नहीं जा सकता देश के बंटवारे का दर्द India-Pakistan Partition PM Modi Tweet

PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे को याद करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा” #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.”

गौरतलब है कि भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. जबकि पाकिस्तान 14 अगस्त को मनाता है. 14 अगस्त को भारत के दो टुकड़े हुए थे और एक नए मुल्क का जन्म हुआ था. इस विभाजन में न सिर्फ भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किए गए बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया था. बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था. India-Pakistan Partition PM Modi Tweet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-138/