Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UNSC की बैठक में बोला भारत वार्ता से निकले हल, भारतीयों की सलामती हमारी पहली प्राथमिकता

UNSC की बैठक में बोला भारत वार्ता से निकले हल, भारतीयों की सलामती हमारी पहली प्राथमिकता

0
468

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस विवाद के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के साथ-साथ पुतिन ने वहां पर अपने सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए हैं.

यूक्रेन संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रूस के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है. इन घटनाक्रमों में क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को कमजोर करने की क्षमता है.

टी.एस.तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने आगे कहा कि हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं. हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है. नागरिकों की सुरक्षा आवश्यक है. 20,000 से अधिक भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहते और पढ़ते हैं. भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता है.

उधर जानकारी सामने आ रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हो गई है. यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट भारतीय यात्रियों को लेकर आज रात दिल्ली में लैंड करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bajrang-dal-worker-murder-karnataka-police-big-disclosure/