Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत कोरोना वैक्सीन बनाने की ओर अग्रसर, लेकिन बनते ही लोगों तक पहुंचना मुश्किलः सरकार

भारत कोरोना वैक्सीन बनाने की ओर अग्रसर, लेकिन बनते ही लोगों तक पहुंचना मुश्किलः सरकार

0
2931

पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस की काट निकालने को लेकर कई देशों के डॉक्टर और वैज्ञानिक जी-जान से जुटे हुए हैं. भारत में भी कोरोना की वैक्सीन इजाद करने के लिए प्रयासरत है. इस बीच सरकार की ओर से एक राहत वाली खबर दी गई. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने कोरोना से जंग में आज एक अहम जानकारी साझा की है. डॉ पॉल ने कहा कि भारत में कोरोना से लड़ने के लिए कई दवाइयों और वैक्सीन पर काम काफ़ी आगे बढ़ रहा है. हालांकि सरकार ने ये भी साफ किया कि वैक्सीन बनने के साथ ही ये लोगों तक पहुंच जाएगा, ये कहना मुश्किल है.

वीके पॉल के मुताबिक़, देश में 8 प्रकार के वैक्सीन पर निजी संस्थानों में जबकि 6 प्रकार के वैक्सीन पर सरकारी प्रयोगशालाओं में काम हो रहा है. डॉ पॉल ने बताया कि जिन वैक्सीन पर निजी संस्थान और कम्पनियां काम कर रही हैं उनमें से 4 पर काफ़ी प्रगति हो चुकी है. वहीं जिन वैक्सीन पर सरकारी लैबों में काम चल रहा है उनमें से 2-3 पर काम काफी आगे बढ़ चुका है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि अभी वैक्सीन पर काम किस स्टेज पर है.

साथ ही देश में कोरोना की दवाई को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है. देश में जिन दवाइयों पर काम हो रहा है उनमें Feviperasir, ACQH, BCG Vaccine, Micro Bacterium W, Arbidol और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HCQ) शामिल हैं. इसके अलावा कुछ अन्य दवाइयों और इलाज़ पर भी ट्रायल चल रहा है. इसमें प्लाज़्मा थेरेपी भी शामिल है.

वहीं सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रो के विजय राघवन ने कहा कि भारत में वैक्सीन बनाने की क्षमता दुनिया में सर्वोत्तम स्तर की है, साथ में उनका यह भी कहना है कि कोरोना महामारी की भयानकता को देखते हुए ये काम दुरूह भी है. उन्होंने कहा कि महामारी को देखते हुए केवल एक तरह के नहीं बल्कि कई तरह के वैक्सीन बनाने के लिए निवेश की ज़रूरत पड़ेगी जो थोड़ा महंगा भी पड़ेगा. राघवन ने बताया कि भारत में क़रीब 30 ग्रुप ऐसे हैं जो वैक्सीन खोजने में लगे हैं. इनमें बड़ी कम्पनियों से लेकर नए स्टार्ट अप तक शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report/