Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत तीसरे स्थान पर

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत तीसरे स्थान पर

0
621

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे यहां स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. जिसकी वजह से विशेषज्ञ लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. प्रदूषण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का विषय बना हुआ है.

ऐसे समय में जब COP-26 जैसे सम्मेलनों में जलवायु परिवर्तन पर गंभीरता से बहस हो रही है. इस बीच स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह IQR की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. इस सूची में भारत तीसरे पायदान पर है. सूची में पाकिस्तान और चीन के कई इलाके शामिल हैं.

556 वायु गुणवत्ता वाले सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता और छठे नंबर पर मुंबई है. सबसे खराब एक्यूआई इंडेक्स वाले शहरों में पाकिस्तान का लाहौर और चीन का चेंगदू का नाम भी शामिल है.

1. दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556)
2. लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354)
3. सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178)
4. कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177)
5. ज़ाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173)
6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)
7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)
8. चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165)
9. स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164)
10. क्राको, पोलैंड (एक्यूआई: 160)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मौसम विज्ञान निर्णय समर्थन प्रणाली ने कहा कि दिल्ली के झज्जर, गुरुग्राम, बागपत, गाजियाबाद और सोनीपत सहित अन्य शहरों से भी प्रदूषण मिला. वायु मानक संस्था के मुताबिक जब किसी शहर की वायुगुणवत्ता 0 से 50 के बीच होता है तो इसे अच्छा माना जाता है. लेकिन 51 से 100 के बीच की गुणवत्ता को संतोषजनक लेकिन जब किसी शहर की वायु गुणवत्ता 400 और 500 के पार कर जाए तो उसे गंभीर स्थिति माना जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-sangh-and-bjp-attack/