Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत, LAC पर तैनात किया एयर डिफेंस सिस्टम

चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत, LAC पर तैनात किया एयर डिफेंस सिस्टम

0
1452

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत-चीन सैनिकों के बीच होने वाली हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के इस हरकत के बाद दोनों देशों में स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन मामले को शांत करने के लिए दोनों देश सैन्य स्तर पर बातचीत कर रहे हैं. लेकिन चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अभी पिछले दिनों चीन ने हिंसा वाली जगह पर एक बार फिर से टेंट बांध लिया था. इतना ही नहीं मामले के बाद चीन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.

ऐसे में अगर चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर कोई भी हरकत करता है तो चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सैना भी तैयार हो चुकी हैं. सीमा पर सैना ने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर साफ कर दिया है कि अगर चीन कोई हरकत करता है तो उसको माकूल जवाब दिया जाएगा.

भारतीय सेना ने लद्दाख की सीमा पर एडवांस तकनीक वाला सरफेस-टू-एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात किया है जो पलक झपकते ही चीन की किसी भी लड़ाकू विमान को मार गिराने में सक्षम है. इतना ही सीमा पर भारत ने होवित्जर तोपों, पैदल सेना के वाहनों और करीब 10 हजार अतिरिक्त सैनिकों की भी तैनाती की है.

सूत्रों का कहना है कि चीन लगातार सीमा पर गतिविधियां बढ़ा रही है. जिसकी वजह से भारतीय सेना भी सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी है. भारत सीमा पर चीन के हर नाकाप हरकत पर पानी फेरने के लिए सक्षम नजर आ रहा है. पूर्वी लद्दाख का दौरा करने के बाद सेना प्रमुख नरवणे ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आश्वासन दिया है कि एलएसी पर तैनात भारत की सेना चीन के किसी भी आक्रमण या दुस्साहस को रोकने में पूरी तरह सक्षम और तैयार है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/salon-opens-in-maharashtra-after-three-months-beauty-parlor-rules-to-be-followed/