Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत ने ट्रंप की मध्यस्थता के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- शांति से हल होगा सीमा विवाद

भारत ने ट्रंप की मध्यस्थता के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- शांति से हल होगा सीमा विवाद

0
483

लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे सैनिकों ने सीमा प्रबंधन के प्रति बहुत जिम्मेदार रुख अपनाया है. समस्या के समाधान के लिए चीन के साथ द्विपक्षीय समझौते में दी गई प्रक्रियाओं का भारतीय सैनिक सख्ती से पालन कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तरों पर तंत्र स्थापित किए है.

वहीं सीमा विवाद के समाधान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसका शांतिपूर्ण ढंग से समाधान करने के लिए चीनी पक्ष के साथ बातचीत चल रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/karnataka-government-big-decision-ban-on-flights-trains-and-vehicles-coming-from-5-states/