Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने कहा-भारत मेरे दिल के बहुत करीब

गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने कहा-भारत मेरे दिल के बहुत करीब

0
544

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच आज भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. India Republic Day UK PM

इसीलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड में 17 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों के साथ ही साथ रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों के साथ 32 झांकियों के जरिए देश की विविधता और ताकत का परिचय दी गई.

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने दी बधाई

इस बार गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को निमंत्रण भेजा गया था. India Republic Day UK PM

लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. वह गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ पाए लेकिन उन्होंने एक संदेश भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

कहा-भारत मेरे दिल के बहुत करीब India Republic Day UK PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा आज भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

भारत मेरे दिल के बहुत करीब है. इतना ही नहीं देश में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण के महाअभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन मानवता को बचाएगी और दोनों देश इसके लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे. India Republic Day UK PM

गौतरलब है कि ब्रिटेन में इस समय कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है. लगातार हजारों की संख्या में रोज नए मरीज मिल रहे हैं.

ऐसे हालात में बोरिस जॉनसन के भारत दौरे पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. India Republic Day UK PM

लेकिन डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री जॉनसन ने आज सुबह पीएम मोदी से बात की, उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में भारत आने में असमर्थ हैं.”

प्रवक्ता ने बताया कि पीएम जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में उन्हें देश में रहना जरूरी है ताकि चुनौतियों से निपट सकें.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/republic-day-parade-rafael/