Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना संकट के बावजूद भारत ने सर्बिया को भेजे 90 टन सुरक्षात्मक उपकरण

देश में कोरोना संकट के बावजूद भारत ने सर्बिया को भेजे 90 टन सुरक्षात्मक उपकरण

0
855

देश में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से संकट की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले सुरक्षात्मक उपकरणों की भारत में भारी किल्लत के बाजवूद उन्हें सर्बिया निर्यात किया गया है. सर्बिया को भारत ने 90 टन उपकरण भेजे हैं.

दरअसल यह मामला तब सामने आया है जब यूनाइटड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्रोम के सर्बियन विंग ने एक ट्वीट सामने आया. इसके जरिए कोरोना वायरस प्रभावित देशों की उससे जंग में लड़ने में मदद की जा रही है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया है.

केरल स्थित एक कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जारी लड़ाई में सहयोग के लिए सर्जिकल दस्तानों के 35 लाख जोड़े सर्बिया भेजे हैं. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि 90, 385 किलोग्राम वजन के इन दस्तानों को 7,091 डिब्बों में भरकर बोईंग 747 मालवाहक विमान से सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड भेजा गया है. प्रवक्ता ने कहा कि निर्यातक कंपनी का नाम सेंट मेरीज रबर्स लिमिटेड है.

मालूम हो कि सर्बिया में अब तक करीब 500 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जबकि सात लोगों की मौत हुई है.सर्बिया में कोरोना वायरस का पहला मामला मार्च के पहले हफ्ते में सामने आया था. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या करीब 40 हजार के पार पहुंच गई है जबकि इससे संक्रमण के मामलों की संख्या 8 लाख के आस पास पहुंच गई है. वहीं भारत में भी अब तक 1600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/here-are-1637-covid19-cases-incl-386-new-positive-cases-since-yday/