Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत ने अग्नि-2 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 2,000 किमी तक मारक क्षमता

भारत ने अग्नि-2 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 2,000 किमी तक मारक क्षमता

0
385

भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल रात्री परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया। अग्नि-2 मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर की है।

अग्नि-2 मिसाइल का परीक्षण पिछले साल ही कर लिया गया था लेकिन रात के समय इसका परीक्षण पहली बार हुआ है। इसकी मारक क्षमता को दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार किमी तक किया जा सकता है। अग्नि-2 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार ले जा सकने में सक्षम है।

भारत ने इससे पहले 6 फरवरी को स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।