Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी के आह्वाहन पर देश ने दिखाई एकजुटता, दीया-मोमबत्ती, पटाखे जलाने के साथ लगे भारत माता की जय के नारे

पीएम मोदी के आह्वाहन पर देश ने दिखाई एकजुटता, दीया-मोमबत्ती, पटाखे जलाने के साथ लगे भारत माता की जय के नारे

0
1298

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच रविवार को रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे देश में लाइटों को बुझाकर दिये और मोमबत्ती जलाए गए. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. साथ ही देश के कई हिस्सों से पटाखे फोड़ने की भी आवाजें आती रहीं.

अहमदबादा और गांधीनगर सहित पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात के कई हिस्सों में लोगों ने लाइटें बुझाकर अपनी-अपनी घरों के दरवाजे या खिड़कियों पर दीये या मोमबत्तियां जलाईं. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों से पटाखों की आवाज सुनाई दीं जो देर रात तक जारी रहीं. कई जगहों से पूजा की घंटी और आरती के साथ बरतन बजाने की आवाजें भी आईं. मामलू हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने बरतन बजाने का आह्वाहन किया था जिसका पूरे देश ने अनुशरण किया था.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए जनता को संबोधित करते हुए रविवार को नौ बजे से नौ मिनट के लिए दीये और मोमबत्ती जलाने का आह्वाहन किया था. उन्होंने कहा था कि इस पांच अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है. घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, राज 9 बजे, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा.”