Gujarat Exclusive > यूथ > दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन, भारत को 195 रनों की बढ़त

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन, भारत को 195 रनों की बढ़त

0
454

India Vs England: चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी सस्ते में सिमट गई है. भारत के पहली पारी में बनाए 329 रनों के जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 134 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई. हालांकि इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा. India Vs England

भारत की ओर से आर अश्विन ने एकबार फिर शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड के 5  बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा इशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. इंग्लैंड के लिए फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव: मतदान से पहले ही खुला भाजपा का खाता, 26 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

329 रनों पर सिमटी भारत की पारी

इससे पहले भारत की पूरी टीम रविवार को पहले सत्र में ही शनिवार के कुल स्कोर 6 विकेट पर 300 से आगे खेलना शुरू किया. हालांकि बाकी बल्लेबाज महज 29 रन जोड़ पाए और पूरी टीम 329 रनों पर सिमट गई. India Vs England

इससे पहले शनिवार को खेल के पहले दिन रोहित शर्मा 161 रनों की शानदार पारी खेल कर और अजिंक्य रहाणे 67 रनों का बहुमूल्य योगदान देकर आउट हुए थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन पर बना कर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. India Vs England

पंत के दो शानदार कैच

अक्सर अपनी विकेटकीपिंग के कारण आलोचना झेलने वाले रिषभ पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी में दो शानदार कैच लपके. पहले पंच ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाते हुए कैच लपका और फिर उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर जैक लीच का बेहतरीन कैच पकड़ा. इस दौरान सिराज ने भारत में अपने टेस्ट की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया.

पुजारा को लगी चोट

भारत की पारी 329 रन पर समाप्त होने के बाद रविवार को फिल्डिंग के लिए उतरी भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा नहीं थे. एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी के दौरान पुजारा को उंगली में चोट लग गई थी. पुजारा के स्थान पर मयंक अग्रवाल ने फिल्डिंग की. पुजारा ने पहली पारी में 58 गेंदें खेल कर 21 रन बनाए थे. India Vs England

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें