Gujarat Exclusive > यूथ > दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराकर सीरीज बराबर की

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराकर सीरीज बराबर की

0
488

India Vs England: पहले टेस्ट में करारी हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम खेल के चौथे दिन 164 रनों पर सिमट गई. India Vs England

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जैसे-तैसे 134 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. India Vs England

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा मुश्किल लक्ष्य, अश्विन ने जड़ा शतक

अश्विन बने जीत के हीरो

भारत की जीत में आर अश्विन हीरो साबित हुए. आर अश्विन के शतक और 8 विकेट ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और फिर 106 रनों की जोरदार पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं भारत की ओर से डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने 60 रन खर्च कर पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में कुलदीप यादव दो विकेट लेने में कामयाब रहे. India Vs England

 

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोईन अली ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के सहारे सर्वाधिक 43 रन, कप्तान जोए रूट ने 92 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन, डेनियल लॉरेंस ने 26, रोरी बर्न्‍स ने 25, ओली पोप ने 12 रन बनाए. India Vs England

482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद टीम इंडिया ने चौथे दिन शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और लंच के 20 मिनट बाद ही मैच जीत लिया. India Vs England

अब अहमदाबाद की बारी

इससे पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा जो पिंक बॉल से दुधिया रोशनी में आयोजित होगा. चौथा टेस्ट भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. इसके बाद पांच टी-20 भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. India Vs England

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें