India Vs England: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट का रोमांच महज दो दिनों में समाप्त हो गया. इंग्लैंड से मिले 49 रनों के लक्ष्य को भारत ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. रोहित शर्मा (25) और शुभमन गिल (15) ने 7.4 ओवर में भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. India Vs England
खराब हो चली पिच पर दूसरे दिन बल्लेबाजी काफी मुश्किल लग रही थी लेकिन दूसरे दिन डिनर के बाद रोहित ने 25 गेंदों पर 25 रनों की और गिल ने 21 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेलकर दिखा दिया कि इस विकेट पर रन भी बनाए जा सकते हैं. India Vs England
दूसरी पारी में 81 रनों पर सिमटा इंग्लैंड
इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी बिखर गई. आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रनों पर सिमट गई. इस तरह से भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला है. India Vs England
इससे पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमट गई थी लेकिन उसके बावजूद उसे 33 रनों की बढ़त मिली थी. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई थी. India Vs England
अक्षर और अश्विन का कमाल
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम बिलकुल भी टिककर नहीं खेल पाई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच विकेट झटके. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की लगातार तीन पारियों में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. दूसरी पारी में आर अश्विन ने भी चार विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में 400 विकेट भी पूरे किए. India Vs England
145 पर सिमटी भारत की पहली पारी
खेल के दूसरे दिन कल की रन संख्या तीन विकेट पर 99 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम महज 145 रनों पर सिमट गई. इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त हासिल हुई. India Vs England
खेल के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की खुर्दरी पिच पर जैक लीच और पार्टटाइम स्पिनर जो रूट के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. India Vs England
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए जबकि जैक लीच ने चार बल्लेबाजों को आउट किया. रूट ने 6.2 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके. यही वजह है कि भारत दूसरे दिन 46 रन बनाने में अपने 7 विकेट गंवा दिए.
विश्व चैंपियनशिप का रास्ता हुआ आसान
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब अगले मैच में जीत या कम से कम ड्रॉ की जरूरत होगी.