India Vs England: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से पटखनी दी थी लेकिन अब टी-20 सीरीज में इंग्लिश टीम ने उस हार का बदला लेने शुरू कर दिया है. पहले टी-20 मुकाबले में आज इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. India Vs England
भारत से मिले 125 रनों के आसान लक्ष्य को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 50 रन जोड़कर आसान बना दिया. जेसन रॉय और जोस बटलर ने बेहद तेज शुरुआत दिलाई जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. India Vs England
यह भी पढ़ें: जर्सी का रंग बदलते ही फीकी पड़ी टीम इंडिया की चमक, बल्लेबाजों ने किया निराश
इंग्लैंड की ओर से पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. बटलर 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर युजवेंद्र चहल के हाथों आउट हुए. वहीं भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाले जेसन रॉय एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए. इसके बाद बाकी का काम डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने पूरा कर दिया.
भारत की खराब बल्लेबाजी
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए केवल श्रेयस अय्यर ही टिककर खेल सके. उन्होंने 48 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन सफलताएं हासिल कीं. India Vs England
पावर प्ले में भारत की हालत खराब रही और उसने अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर केवल 22 रन बनाए. भारत के लिए केएल राहुल एक रन बना पाए जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. India Vs England
वहीं अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन महज 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. हालांकि जब लग रहा था कि पंत जम चुके हैं तभी वह अपना विकेट गंवा बैठे. वह बेन स्टोक्स की गेंद पर स्कॉयर लेग पर खड़े जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. पंत ने 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली. India Vs England
हालांकि इसके बाद श्रेयस और हार्दिक पांड्या के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को खराब स्थिति से उबारने की कोशिश की. हार्दिक ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए और आर्चर की गेंद पर जोर्डन को कैच दे बैठे. इस मुकाबले में रोहित शर्मा खेलने नहीं उतरे जबकि विराट ने तीन स्पिनरों को मैदान में उतारा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 इसी मैदान पर 14 मार्च को खेला जाएगा.