Gujarat Exclusive > यूथ > बेयरस्टो और स्टोक्स के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

बेयरस्टो और स्टोक्स के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

0
357

India Vs England: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है. पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक और बेन स्टोक्स की आतिशी पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने 337 रनों के लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल कर लिया. यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा चेज है. India Vs England

भारत से मिले 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. जेसन रॉय (55) और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़कर अपनी टीम के जीत की नींव रखी.

यह भी पढ़ें: राहुल के शतक और पंत के आतिशी अर्धशतक से भारत ने बनाया विशाल स्कोर

रॉय के रनआउट होने के बाद क्रिज पर आए स्टोक्स ने अपनी आतिशी पारी से भारतीय उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया. हालांकि स्टोक्स दुर्भाग्यशाली रहे और अपना शतक लगाने से एक रन से चूक गए. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 52 गेंदों पर चार चौके और 10 छक्के से सजी 99 रनों की पारी खेली.

स्टोक्स के रनआउट पर बहस

स्टोक्स अपनी पारी के शुरुआत में रनआउट होते-होते बचे थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है. थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया लेकिन रिप्ले में देखकर लगा कि जब विल्स उड़ी तो उनका बल्ला लाइन पर था, ना कि अंदर. इसको लेकर ट्वीटर पर बहस छिड़ी हुई है. India Vs England

 

वहीं बेयरस्टो ने एकबार फिर रंग जमाया और उन्होंने अपना शतक मुक्कमल किया. स्टोक्स के आउट होने के बाद बेयरस्टो भी चलते बने लेकिन उन्होंने आउट होने से पहले एक शानदार पारी खेली. बेयरस्टो ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और सात छक्के की मदद से 124 रन बनाए. दो विकेट गिरने के बाद जोस बटलर शून्य पर जब आउट हुए तो मुकाबले में थोड़ी जान आई लेकिन डेविड मलान और लियाम लिंग्वेस्टन ने बाकी का काम पूरा कर दिया. भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 72 रन लुटा दिए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट हासिल किए. India Vs England

भारत का विशाल स्कोर

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक और रिषभ पंत के आतिशी अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया.

भारत को इस मुकाबले में शुरुआती झटका लगा और शिखर धवन महज 4 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद रोहित और कप्तान विराट कोहली ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि रोहित शर्मा 25 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. India Vs England

इसके बाद कप्तान विराट कोहली का साथ देने केएल राहुल आए. भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 62वां अर्धशतक जमाया लेकिन 66 रन बनाने के बाद आउट हो गए. विराट स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. विराट के आउट होने के बाद रिषभ पंत मैदान में आए और आते ही छा गए. पंत ने शुरुआत से ही अपना रंग जमाना शुरू किया. वह 40 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और सात छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अंत के ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए और 16 गेंदों पर 35 रन बनाए.

राहुल का पांचवां शतक

केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा. हालांकि शतक जमाने के बाद राहुल आउट हो गए. राहुल ने 114 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 108 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल ने टी-20 सीरीज में असफल होने के बाद लगातार दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. पहले वनडे में भी उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 28 मार्च को खेला जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें